Wednesday, February 28, 2018

रजनी मोरवाल की “नमकसार” कहानी



सुप्रशिद्ध कथाकार रजनी मोरवाल की "नमकसार" कहानी 'परिकथा' के सितम्बर-अक्टूबर२०१७ के अंक में प्रकाशित हुई । ये कहानी गुजरात के कच्छ क्षेत्र में नमक के रेगिस्तान में काम करने वाले मजदूरों पर केन्द्रित है, दिन-रात नमक में रहने के कारण जिनके हाथ-पैर गल जाते हैं और किस तरह तमाम परेशानियों के बावजूद भी वे यही जीते-मरते हैं । यह एक मार्मिक कहानी है जिसे पाठकों ने अत्यंत सराहा |

No comments:

Post a Comment